खतरा कर सकते जंग से गला खंभा और झूलते तार

कुशीनगर: हाटा ब्लाक के गांव अहिरौली राजा में बना हाट बाजार विभागीय उपेक्षा व रख रखाव के अभाव में बदहाल हो गया है। लोहे के खंभे जंग खाकर सड़ गए हैं। कभी भी यह गिरने से बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।


लगभग एक दशक पूर्व 12 लाख रुपये की लागत से इस ग्रामीण बाजार का निर्माण हुआ था। व्यापारियों के लिए चबूतरे पर टीन शेड बना है। सामान रखने के लिए 10 कमरे भी बनाए गए हैं। इस गांव में अंग्रेजों के जमाने से बाजार लगता आ रहा है। हाट पैड बनने के बाद इसी में दुकान लगती है। निर्माण के बाद इसे ग्राम सभा को हैंड ओवर कर दिया गया। रख रखाव व मरम्मत नहीं होने के कारण लोहे के लगे खंभे जंग खाकर जर्जर हो गए हैं। इसका लगभग तीन चौथाई हिस्सा कट चुका है। एक हिस्से पर भारी भरकम टीन शेड रुका हुआ है। कब यह ध्वस्त हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। इसे लेकर व्यापारियों व आम लोगों में असुरक्षा का भाव है। ग्राम प्रधान अजय जायसवाल ने कहा कि हाट पैड मरम्मत के लिए ग्राम सभा के पास कोई मद नहीं है। बावजूद इसके इसका मरम्मत कराया जाएगा।


जान हथेली पर रखकर पार करते हैं रास्ता


तुर्कपट्टी: विद्युत व्यवस्था सु²ढ़ करने के लिए सरकार भले ही दावा कर रही है पर असलियत इसके विपरीत है। क्षेत्र में जर्जर तार व पोल लोगों के लिए चिता के कारण बने हुए हैं। तुर्कपट्टी बाजार में जर्जर तार सड़क के ऊपर इतना नीचे तक झूल रहा है। राहगीर जान हथेली पर लेकर मार्ग से गुजर रहे हैं। आए दिन लोकल फाल्ट के वजह से घंटों सप्लाई बाधित रहती है। प्राइवेट लाइनमैनों के सहारे व्यवस्था संचालित की जा रही है। राजेश मद्धेशिया, पुरूषोतम वर्मा, अजय, दिनेश, सर्वेश तिवारी, राजू तिवारी, राजन रौनियार, शिवम आदि ने विभाग से जर्जर तार बदलने की मांग की है।