काजोल ने बेटी न्यासा की नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की

नई दिल्ली, काजोल ने बेटी न्यासा की नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैंl जो एक फोटोशूट से हैं। 16 वर्षीय न्यासा मुस्कुरा रही है। इसमें उन्होंने एक क्रीम कलर का लहंगा पहन रखा हैl साथ ही वह सीक्विन ब्लाउज और गहने पहने भी नजर आ रही है।


न्यासा की दो तस्वीरों को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, ‘डर के समय में हम सभी को एक खुश होने की गोली की जरूरत है। मेरी बेटी होने के लिए धन्यवाद।’


तस्वीरों में न्यासा प्यारी लग रही हैl वह लकड़ी के फर्श पर बैठी हुई है, इसमें उनके बाल खुले हुए हैं और उन्होंने बड़े झुमके भी पहन रखे हैं। वह ऊपर की ओर देखते हुए एक तस्वीर में हंसती हुई नजर आ रही है। वहीं एक अन्य तस्वीर में कैमरे को देखकर मुस्कुरा रही है। काजोल के फैन्स ने तस्वीरों को लाइक किया है। काजोल की बहन तनीषा ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, ‘मेरी राजकुमारी’ इसके अलावा उन्होंने कई किस की emojis भी शेयर की है। एक फैन ने लिखा, ‘बहुत खूबसूरत।’


एक अन्य ने लिखा, ‘बहुत सुंदर।’ कई लोगों ने फोटो पर रिएक्शन देते हुए में दिल और फायर की emojis शेयर की हैं। न्यासा अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती है और उन्हें नेगेटिव कमेंट्स भी मिलते थे। काजोल ने हाल ही में बेटी को सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बारे में भी बात की थी और इसे निराशाजनक बताया था।


काजोल ने आगे कहा, 'इसलिए आपको उन्हें ट्रेन करना होगा और उन्हें बताना होगा कि यह समाज का एक छोटा सा वर्ग है और आपको उन्हें अनदेखा करना चाहिए और सभी को ऐसे नहीं देखना चाहिए। अगर मैं अपने बेटे को महिलाओं का सम्मान करना सिखा रही हूं, तो मुझे अपनी बेटी को भी सिखाना होगा कि आत्म-सम्मान उनके साथ शुरू होता है।’